बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा):जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एमएमआर मॉल के सामने एक कैंटर व बाइर की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका अन्य साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौक पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल युवक को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया हैं।
आपको बता दें कि मामला शुक्रवार का हैं। थाना बुलंदशहर देहात कोतवाली क्षेत्र स्थित एमएमआर मॉल के सामने एक कैंटर तेज रफ्तार से आ रहा था तभी सामने से आ रही बाइक को देख कैंटर चालक अनियंत्रित हो गया। उसने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसकी हालत नाजूक बनी हुई हैं। पुलिस ने कैंटर चालक को मौके से हिरासत में ले लिया हैं तथा कैंटर को सीज कर थाना परिसर भेज दिया गया हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
कैंटर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत व एक घायल
RELATED ARTICLES