बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की सहकारी नगर पुलिस चौकी के पास मंगलवार की देर रात एक कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई और दोनों घायल हो गए जिनका अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार, जगत सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी संभल अपने दो साथियों के साथ बीती रात जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।