बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अनूपशहर अलीगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार कार ने दो युवकों को रौंद दिया जिसका वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। आपको बता दें कि मामला बीती 31 मार्च का है। अनूपशहर-अलीगढ़ रोड पर दो युवक पैदल जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आई एक तेज रफ्तार गाड़ी ने दोनों युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों युवक हवा में उड़ गए। दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए। घटना का यह वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। राहगीरों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर। जहां चिकित्सकों ने दोनों की हालत को गंभीर देखते हुए हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया।