बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की दोपहर अस्पताल रोड पर पीली कोठी मोहल्ले के बाहर एक बाइक से अचानक धुआँ उठने लगा। देखते ही देखते बाइक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आसपास मौजूद राहगीरों ने भागकर अपनी जान बचाई। आपको बता दें कि थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में मंदिर रोड स्थित पीली कोठी मोहल्ले के बाहर खड़ी बाइक में तेज धूप से आग लग गई। करीब आधा घंटा तक बाइक धू-धूकर जलने लगी।वाहन स्वामी गांव उस्मापुर निवासी ने बताया कि वह खुर्जा कचहरी पर किसी काम से गए थे वहां बाइक धूप में खड़ी कर दी। करीब 11 बजे वहां से निकले तो बाइक अचानक बंद हो गई। बाइक को 200 मीटर पैदल घसीटने के बाद उन्होंने पीली कोठी मोहल्ले के बाहर बाइक खड़ी कर दी और बाजार से सामान लेने चले गए। जब वह बाजार से वापस लौटे तो उन्होंने देखा की बाइक में आग लगी हुई थी। बाइक पर पानी डालकर लोगों ने आग पर काबू पाया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
तेज धूप के कारण बाइक में लगी आग
RELATED ARTICLES