बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना नरसेना क्षेत्र के गांव कमालपुर में प्रतिबंधित और हरे पेड़ों की अवैध कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कमालपुर गांव का है, जहां लकड़ी ठेकेदार ने नन्ने के खेत में लगे प्रतिबंधित आम के पेड़ों को काट दिया। घटना की सूचना मिलते ही वन दरोगा प्रमोद कुमार ने ठेकेदार के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। आपको बता दें कि क्षेत्र में लगातार बिना अनुमति हरे पेड़ों की कटाई हो रही है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी ढील का फायदा उठाकर लकड़ी माफिया सक्रिय हैं और बेखौफ होकर पेड़ों की कटाई कर रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण ही हरे-भरे पेड़ धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं, जिससे पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग और पुलिस सख्ती से कार्रवाई करें ताकि अवैध कटाई पर रोक लग सके।