बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र के गांव मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर बुधवार कार व कैंटर की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि स्याना क्षेत्र के गांव मेरठ बदायूं स्टेट हाईवे पर बुधवार की रात कार व कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कैंटर की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान कैंटर चालक मौके से कैंटर छोड़कर फरार हो गया। वहीं कार सवार चालक की मौके पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक बैंक कर्मचारी बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।