बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ तीन दिन तक अलग-अलग जगह सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर देते हुए एक महिला समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि महिला ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी तीन जून की रात घर से गायब हो गई थी। जब उन्होंने उसे ढूंढा तो पता चला कि अमरजीत, रोहित, सोनू और शिव उनकी बेटी को अपने साथ कहीं लेकर चले गए हैं। पांच जून को उनकी बेटी बदहवास हालत में घर आई और रोते हुए आपबीती बताई। किशोरी ने बताया कि तीन साल पूर्व मंगल जबरन किशोरी को अमरजीत के घेर में खींच कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो भी बना ली। इसके बाद आरोपी अमरजीत व मंगल ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बारी-बारी से दुष्कर्म करने लगे। इसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई। आरोपियों ने गर्भपात भी कराया। सीओ खुर्जा विकास प्रताप सिंह ने बताया कि अमरजीत, रोहित, सोनू, शिव, मंगल, आशा देवी, आदित्य व ललित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आठ आरोपी समेत एक महिला पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES