बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बीबीनगर क्षेत्र में कारगिल युद्ध में घायल हुए सैनिक की पत्नी से दबंगों ने मारपीट की तथा उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। युद्धवीर की पत्नी ने घर में जाकर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आपको बता दें कि मामला 27 अगस्त 2025 का है जब युद्धवीर की पत्नी और बेटी गाड़ी से मेरठ के लिए जा रहे थे। तभी गांव के ही तीन लोगों ने बुग्गी उनकी गाड़ी के सामने ही खड़ी कर दी। पीड़िता ने आरोपियों से गाड़ी हटाने को कहा। इसी बात को लेकर महेश पुत्र जगवीर सिंह, अनिल पुत्र रुकन सिंह व अनिल की पत्नी सुनीता ने गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। युद्धवीर की पत्नी ने आरोपियों पर लज्जा भंग करने का भी आरोप लगाया है। घायल पीड़िता को सीएचसी से हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया था। युद्धवीर की पत्नी ने मामले में महेश, योगेश, नितिन, अनिल, सुनीता, कुसुम, अंजू व नवाबकौर निवासीगण लाडपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जनता से जांच पड़ताल कर रही है।
युद्धवीर की पत्नी से मारपीट करने वाले आठ आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES