बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ के गांव खजूड़ा निवासी अधिवक्ता पर उनके ही मुवक्किल व उसके दो साथियों ने रास्ते में रोक लिया और अधिवक्ता के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी व दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना अहमदगढ़ के गांव खजूड़ा के रहने वाले अधिवक्ता नरेंद्र कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि वह बीते दिनों जिला मेरठ के थाना खरखौदा के गांव कवट्टा फकरपुर निवासी दीपक उर्फ भगत सिंह के एक मुकदमे की न्यायालय में पैरवी की थी। पैरवी के दौरान आरोपी दीपक उर्फ भगत सिंह और रेखा पत्नी कोशिंद्र को मुकदमे में दोष मुक्त कर दिया गया। आदेश की प्रतिलिपि के साथ आरोपी पक्ष को मुकदमे की बची हुई फीस पीड़ित अधिवक्ता को देना तय हुआ था, लेकिन शेष फीस नहीं दी थी। आरोप है कि तीन अप्रैल की सुबह वह अपने गांव से बुलंदशहर कोर्ट के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह काली नदी पुल पर पहुँचे तो वहां पहले से खड़े आरोपी दीपक और उसके दो साथियों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि नगर पुलिस ने आरोपी दीपक और दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।