बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के गांव जिरौली में 55 वर्षीय किसान गंगा प्रसाद गुरुवार घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे। इसी बीच चारपाई पर कार चढ़ गई जिससे किसान की मौत हो गई। वहीं दूसरी चारपाई पर सो रहे उनके भाई बाल-बाल बच गए। किसान के शव का पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को अलीगढ़ हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीण व परिजनों ने आरोपी को जल्द से जल्द पड़कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि मृतक गंगा प्रसाद के भाई बंगाली ने बताया कि वह और उनके भाई गुरुवार की रात घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे। रात करीब 12 बजे एक कार ने उनके भाई गंगा प्रसाद की चारपाई कार चढ़ा दी। इस दौरान दूसरे चारपाई पर वह सो रहे थे। जो बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया ग्रामीण और परिजन घायल गंगा प्रसाद को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। दुर्घटना के समय ग्रामीणों ने एक युवक व युवती को पकड़ लिया जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, कार चालक शराब के नशे में धूत था। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को अलीगढ़-अनूपशहर हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य वाहन भी खड़े कर दिए। सीओ अनूपशहर गिरीजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नशे की हालत में कार चालक ने चारपाई पर चढ़ाई कार, किसान की मौत
RELATED ARTICLES