बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुलंदशहर में राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी को कुत्ते ने काट लिया। खिलाड़ी ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया था जिसके बाद तड़प-तड़प कर उसकी मौत हो गई। मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यदि खिलाड़ी एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवा लेते तो शायद उनकी जान बच जाती।
खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव फराना निवासी कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी को एक महीने के कुत्ते के पिल्ले ने काट लिया था। पिल्ले के काटने के बावजूद भी बृजेश ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगवाया जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी और उनमें रेबीज के लक्षण दिखाई देने लगे। उनकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुत्ते के हमले का शिकार हुए राज्य स्तरीय कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई है। यदि वह इंजेक्शन लगवा लेते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
कबड्डी खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की मौत का मामला: यदि एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगवाते तो बच सकती थी जान
RELATED ARTICLES