Friday, April 18, 2025
Google search engine
HomeFeaturedKAKOD NEWS || ककोड़ खबरप्रेमी युगल की मौत का मामला, चार वर्षों से चल रहा था...

प्रेमी युगल की मौत का मामला, चार वर्षों से चल रहा था प्रेम-प्रसंग


बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव बिघेपुर में एक खाली खेत में मंगलवार की सुबह एक अविवाहित युवक और विवाहित युवती का शव फंदे से लटका मिला था जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। पुलिस को युवक की जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में मृतक मनीष ने लिखा था कि प्रेमिका सपना का पति उन दोनों को मिलने नहीं देता है जिसके बाद दोनों ने आत्महत्या कर ली। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है जब गांव बिघेपुर में महिला व युवक का शव दुपट्टे से लटका मिला जिनके पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। दोनों की पहचान थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव लडुकी हसनपुर के रहने वाले 25 वर्षीय मनीष पुत्र सोहनपाल व गांव नटो का नंगला निवासी 30 वर्षीय सपना पत्नी बच्चू के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मृतक मनीष मजदूरी करता था जबकि मृतक सपना पांच बच्चों की मां थी। दोनों के बीच चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी जानकारी मृतका सपना के पति बच्चू को थी। गांववासियों का कहना है कि करीब 20 दिन पहले मनीष व सपना को लोगों ने खेत में पकड़ लिया था। इसके बाद पंचायत में मनीष के पिता ने माफी मांगी थी और बच्चू अपनी पत्नी सपना को लेकर हरियाणा के पलवल चला गया। सपना पलवल से सोमवार को गांव पहुंची थी। वहीं मृतक मनीष के पिता ने बताया कि सोमवार शाम को उनकी बेटे से फोन पर बात हुई जहाँ बेटे ने पिता से मंगलवार तक घर आने की बात कही थी। सीओ सिकंदराबाद पूर्णिमा सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि सपना की 14 वर्ष की उम्र में शादी हो गई थी जिसके पांच बच्चे हैं। चार बेटी वह एक बेटा है। एक बेटी की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। सबसे छोटी बेटी एक वर्ष की है। माँ द्वारा आत्महत्या करने के बाद से उनका रो-रोकर बुरा हाल है।



RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments