बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस ने दनकौर रोड पर 27 फरवरी को सेवानिवृत शिक्षक को गोली मारने के आरोपी से पिस्टल और कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की। इसके पश्चात पिस्टल और कारतूस को बरामद किया है। मामले में आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ज्ञात हो कि मामला 27 फरवरी का है जब रात के समय गांव फरीदपुर निवासी सेवानिवृत शिक्षक लेखराज सिंह भाटी अपने भतीजे रिछपाल के साथ बाइक पर सवार होकर सिकंदराबाद से गांव लौट रहे थे। दनकौर रोड पर निजामपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर स्थित रघुवर दयाल भट्ट के सामने कार सवारों ने साइड नहीं देने पर बाइक सवारों पर फायरिंग की थी। कमर में गोली लगने से बाइक पर पीछे बैठे लेखराज सिंह भाटी घायल हो गए थे। पीड़ित के पुत्र टिनी भाटी ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की। प्रकरण में पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर के गांव लक्सर निवासी आरोपी विजयनगर, करनल और इंद्रजीत को कार, तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया था जबकि एक साथी सुबोध ने कोर्ट में सरेंडर किया था जिसे पुलिस ने मंगलवार को कस्टडी डिमांड पर लिया था। आरोपी की निशान देही पर दनकौर रोड स्थित रघुवर दयाल भट्टे के पास झाड़ियों से पुलिस ने पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं।
सेवानिवृत शिक्षक को गोली मारने का मामला: कस्टडी रिमांड पर आरोपी से पिस्टल व कारतूस बरामद
RELATED ARTICLES