जनपद बुलंदशहर में बीएड प्रथम व दित्तीय वर्ष की परीक्षा 15 मई से शुरु होंगी। इसके लिए विश्वविद्यालय से 101 केंद्रों की सूची बनाई है। इस परीक्षा में करीब 60 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। सीसीएसयू यूनिवर्सिटी ने मेरठ मंडल के 6 जिलों के 101 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है। मेरठ में 45, गाजियाबाद में 13, बुलंदशहर में 14, हापुड़ में 5, गौतमबुद्ध नगर में 8, और बागपत में 16 केंद्र बनाए है। 15 मई से 06 जून तक बीएड की परीक्षाएं चलेगी। प्रथम वर्ष की परीक्षा सुबह की पाली में एवं दित्तीय वर्ष की परीक्षा दोपहर की पाली में होगी।
सीसीएसयूः 15 मई से शुरु हो रही बीएड की परीक्षा के लिए 101 विद्यालय को बनाया केंद्र
RELATED ARTICLES