बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने छात्र-छात्राओं की सुविधा को देखते हुए नोएडा-बुलंदशहर में ऑफ कैंपस खोलने की योजना बनाई है। छोटे-छोटे कार्यों के लिए मेरठ आना पड़ता है। नोएडा-बुलंदशहर में ऑफ कैंपस शुरू होने के बाद छात्रों को मेरठ स्थित कैंपस आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि नैक ए प्लस-प्लस ग्रेड होने से विश्वविद्यालय को अपना ऑफ कैंपस शुरू करने का अधिकार है जिसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा नोएडा और बुलंदशहर में ऑफ कैंपस शुरू करने से हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत मिलेगी। दोनों ऑफ कैंपस के दायरे में करीब चार सौ से अधिक कॉलेज आते हैं जिनमें पढ़ने वाले छात्रों को इसका सीधा फायदा मिलेगा। सीसीएसयू के अनुसार, ऑफ कैंपस के बाद छात्रों को मेरठ आने की झंझट से छुटकारा मिलेगा।