बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अनूपशहर क्षेत्र के गांव लोधई निवासी सीआईएसएफ के दरोगा रोहित कुमार का दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नरौरा परमाणु बिजली केंद्र पर तैनात सीआईएसएफ की यूनिट मृतक दरोगा रोहित कुमार को सैन्य सम्मान के साथ सलामी देने के लिए गांव पहुंची।
आपको बता दें कि अनूपशहर निवासी दरोगा रोहित कुमार के छोटे भाई कौशल ने बताया कि रोहित को सुबह अपनी यूनिट में परेशानी महसूस हुई और बुखार आ गया। सोमवार की शाम को स्टाफ ने उन्हें दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में भर्ती होने के लगभग दो घंटे के भीतर उनके नाक और कान से खून बहना शुरू हो गया और देर रात करीब दो बजे उनका निधन हो गया। सीआईएसएफ और अस्पताल स्टाफ ने परिजनों को मामले से अवगत कराया इसके बाद परिजन तत्काल अस्पताल पहुंचे और शव को लेकर गांव लोधई आए। जानकारी के अनुसार, रोहित कुमार तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। उन्होंने 2011 में 18 साल की उम्र में सीआईएसफ में नौकरी ज्वाइन की थी। उन्होंने अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा ताल विवियन स्थित सौदान सिंह इंटर कॉलेज से पूरी की थी। उनके पिता खेती करते हैं। वर्ष 2019 में उनकी शादी हुई थी। मृतक रोहित कुमार का एक पांच व एक चार साल का बेटा है। रोहित की मौत से परिवार टूटकर बिखर गया।
सीआईएसएफ के दरोगा का दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ निधन
RELATED ARTICLES