बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा जेवर रोड पर बंकापुर में बाइक सवार सीआइएसएफ के जवान और उसके भतीजे को एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पातल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके भतीजे की हालत गंभीर बनी हुई हैं। आपको बता दें कि थाना जहांगीरपुर के गांव हसनपुर निवासी 32 वर्षीय शीशपाल शनिवार की सुबह अपने भतीजे के साथ ड्यूटी जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर छोड़ने जा रहा था। बाइक उनका भतीजा जितेंद्र चला रहा था जैसे ही बाइक जेवर कोतवाली क्षेत्र के बंकापुर गांव पहुंची तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिसके बाद पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, शीशपाल गाजियाबाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में तैनात हैं। जवान की मौत से परिवार में कोहराम मचा हैं। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया हैं। कार चालक की तलाश की जा रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
संसद भवन में तैनात सीआइएसएफ के जवान की मौत, भतीजे की हालत गंभीर
RELATED ARTICLES