बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में बढ़ते कोहरे और सड़क हादसों की आशंका को देखते हुए सोमवार की देर रात सीओ ट्रैफिक बुलंदशहर के नेतृत्व में यातायात पुलिस व सीसीटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान प्रमुख चौराहों, हाइवे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहनों की गहन जांच की गई। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों को रात्रि के समय घने कोहरे में सावधानीपूर्वक वाहन चलाने, निर्धारित गति सीमा का पालन करने, फॉग लाइट, इंडिकेटर और रिफ्लेक्टर का सही उपयोग करने की अपील की। साथ ही बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ओवरलोडिंग और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई भी की गई। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक करते हुए कहा गया कि थोड़ी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है। सीओ ट्रैफिक ने स्पष्ट किया कि जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।
सीओ ट्रैफिक ने कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर चलाया सघन चेकिंग अभियान
RELATED ARTICLES



