बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वोट चोरों के पोस्टर चश्पा किए हैं जिसको लेकर राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है। जिले में लगे यह पोस्टर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आपको बता दें कि कमेटी ने शहर के मुख्य चौराहों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधू को ‘वोट चोर’ बताते हुए होल्ड्रिंग लगा दिए। बैनर को देखने के लिए लोग रुककर गौर कर रहे हैं जो शहर में चर्चा का विषय बन रहा है और राजनीतिक गलयारे में माहौल गर्मा गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश के लोग वर्तमान तीनों चुनाव आयुक्तों को कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के बाद जिले के हर नगर में चुनाव आयोग और भाजपा के गठनजोड़ के खिलाफ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कांग्रेस ने वोट चोर लिखे पोस्टर लगाए
RELATED ARTICLES