बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड स्थित दामोदर चौराहे का नगर पालिका सीसी रोड का निर्माण करवा रही है। इस पर करीब दो लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। बता दें कि पालिका अध्यक्ष डॉ. प्रदीप दीक्षित ने बताया कि दामोदर चौराहे का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करवा दिया गया है। पुरानी जीटी रोड बुलंदशहर मार्ग से गुलावठी को जोड़ती है। नगर की बहुत-सी कॉलोनिया, मोहल्ले, बाजार, अस्पताल, शिक्षण संस्थान भी इस पर स्थित है।