बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): बुद्ध पूर्णिमा पर्व पर जिला बुलंदशहर के अनूपशहर और आहार में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। दूर-दूर से गंगा स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। मान्यता है कि आज के दिन बुद्ध का जन्म हुआ था और इसी दिन बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। पौराणिक मान्यता के अनुसार, आज के दिन भगवान कृष्ण ने सुदामा को विनायक उपवास रखने का महत्व बताया था और भगवान ने नरसिंह अवतार लिया था। बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर पूजा करने से असीम पुण्य का लाभ मिलता है। इसी के साथ गंगा स्नान को लेकर कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हुए हैं।
बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
RELATED ARTICLES