बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद पुलिस की शुक्रवार की देर रात शातिर लुटेरों के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश घायलावस्था में अपने अन्य साथी के साथ गिरफ्तार हुआ है जिनके कब्जे से पुलिस का अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व लूटी हुई चेन बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान शिवम पुत्र महेंद्र निवासी मौ. रामबाड़ा कस्बा का थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर तथा रोहित पुत्र दीपचंद निवासी मौ. रामबाड़ा कस्बा में थाना जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि थाना सिकंदराबाद पुलिस टीम शनिवार की तड़के जेवर अड्डे के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिनको रूकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके तथा बाइक को तेजी से मोड़कर चोला रोड़ की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाशों ने बाइक प्राणगड़ जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़ दी, कुछ दूरी पर बदमाशों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई अपने आपको पुलिस से घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फार्यारंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 01 बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसको घायलावस्था में अपने 01 अन्य साथी सहित गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि उक्त बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 06 अगस्त 2025 को थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्रान्तर्गत मौ. कायस्थवाड़ा में एक व्यक्ति से चैन लूटने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं- 764/25 धारा 304(2)/317(2)/112 बीएनएस पंजीकृत हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निरंतर प्रयास किये जा रहे थे। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं 771/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25/27 आयुध अधि) पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा जाएगा।
शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से बाइक, लूटी हुई चैन व अन्य सामान बरामद
RELATED ARTICLES