बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के अहार के सिद्ध बाबा गंगा घाट पर गंगा इस समय अपने रौद्र रूप में है। तेज बहाव और उफान के चलते गंगा मंदिर, हनुमान मंदिर और गुरु गोरखनाथ मंदिर पूरी तरह बाढ़ के पानी में बह गए। वहीं जहारवीर बाबा मंदिर और तीन धर्मशालाएं भी गंगा की लहरों में समा गईं। खादर क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। गांव-गांव में पानी भर गया है और मुख्य रास्तों पर भी बाढ़ का पानी तेज़ी से बह रहा है। हालात इतने खराब हैं कि किसानों की हजारों बीघा खड़ी फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों में गंगा का इतना खतरनाक रूप नहीं देखा गया। प्रशासन और बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं, लेकिन पानी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
अहार में तबाही, कई मंदिर और धर्मशालाएं बाढ़ में समाईं
RELATED ARTICLES