बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कार की बोनट पर बैठकर स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है। युवक के सिर पर फेमस होने का इस कदर नशा चढ़ा है कि उसने नियमों की भी परवाह नहीं की और कानून का उल्लंघन कर स्टंट किया। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती है। ऐसे में पुलिस को मामले में कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।