बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना ककोड़ क्षेत्र के गांव बीघेपुर स्थित एक खाली खेत में मंगलवार की सुबह युवक-युवती का शव आम के पेड़ से लटका मिला। शव को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ उतरा और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आपको बता दें कि मामला मंगलवार की सुबह का है जब ग्रामीणों खेतों पर काम करने आए तो उन्होंने आम के पेड़ से युवक-युवती का शव लटका देखा तो उनमे हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने डायल 112 कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना ककोड़ क्षेत्र के अंतर्गत गांव बीघेपुर स्थित एक खाली खेत में आम के पेड़ से युवक-युवती का शव लटके होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जा शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान हसनपुर निवासी सपना पत्नी बच्चूसिंह व मनीष पुत्र सोहन पाल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ककोड़: आम के पेड़ से लटका मिला युवक-युवती का शव
RELATED ARTICLES