बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): गांव के युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं है। जिला बुलंदशहर के 946 ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इसके लिए शासन से आदेश मिलने के बाद जिला पंचायत राज अधिकारी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि 946 ग्राम पंचायत में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के लिए करीब 37.84 करोड रुपए खर्च होंगे। एक लाइब्रेरी पर करीब चार लाख रुपए की लागत आएगी। डीएम के अध्यक्षता में समिति बनेगी। समिति की स्वीकृति के बाद काम शुरू होगा। डिजिटल लाइब्रेरी ग्राम पंचायत के उन पंचायत भवनों में बनाई जाएगी जिसमें दो से अधिक कमरे व एक हॉल होंगे। लाइब्रेरी में वाईफाई के साथ ही स्मार्ट एलइडी टीवी, एक कंप्यूटर डेस्कटॉप के साथ फर्नीचर, रैंक व बुक सेल्फ की व्यवस्था रहेगी। लाइब्रेरी में एक आईटी प्रोफेशनल कंसलटेंट, एक सोशल कंसलटेंट, एक ऑफिस असिस्टेंट तथा एक कंप्यूटर ऑपरेटर भी मौजूद रहेंगे। यह सभी आउटसोर्सिंग के माध्यम से रखे जाएंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. प्रीतम सिंह ने बताया कि इसके लिए 10 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जिसमें जिलाधिकारी को अध्यक्ष और सीडीओ को उपाध्यक्ष नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। इसके अलावा जिला पंचायत राज अधिकारी को सदस्य सचिव, वहीं सदस्य के तौर पर कोषाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रखा जाएगा। लाइब्रेरी का संचालन समिति के निर्देशानुसार किया जाएगा। बताया कि इस कार्य के लिए जल्द तैयारी कर उसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी जाएगी।
946 ग्राम पंचायत में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, खर्च होंगे 37.84 करोड़ रूपए
RELATED ARTICLES