बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में ग्रामीण छात्रों को तकनीकी शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अब शहरों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अब जल्द ही ग्राम पंचायत स्तर पर अत्याधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। ये लाइब्रेरी सूचना, संचार और तकनीक की सुविधाओं से लैस होंगी, जहां ग्रामीण छात्र ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल सामग्री, ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म और सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी का लाभ उठा सकेंगे। पहले चरण में जिले की 128 ग्राम पंचायतों में इन डिजिटल लाइब्रेरियों का निर्माण कराया जाएगा। एक लाइब्रेरी की लागत करीब चार लाख रुपये तय की गई है। जिले की कुल 946 ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से यह सुविधा शुरू की जाएगी। जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन कुमार मिश्रा ने बताया कि पंचायती राज विभाग ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। डिजिटल लाइब्रेरी न केवल शिक्षा का स्तर बढ़ाएगी बल्कि पंचायत की आय के स्रोतों में भी इजाफा करेगी। इस पहल से ग्रामीण इलाकों में स्कूली छात्रों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब उन्हें शहरों में जाकर कोचिंग या अध्ययन सामग्री के लिए अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।
128 ग्राम पंचायतों में खुलेंगी डिजिटल लाइब्रेरी
RELATED ARTICLES