बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के धमेड़ा अड्डा क्षेत्र में नाले का गंदा पानी सड़कों पर बहने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नाले की निकासी बंद होने से सड़क पर जलभराव की स्थिति बन गई है। राहगीरों और वाहन चालकों को बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिसके चलते पानी की निकासी बाधित हो गई है। लगातार ओवरफ्लो हो रहे नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल गया है। इससे पूरे इलाके में गंदगी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। लोगों का कहना है कि नगर निकाय के अफसर सिर्फ कागजों में सफाई दिखाते हैं, जमीनी हकीकत कुछ और ही है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नाले की सफाई की मांग की है ताकि क्षेत्रवासियों को इस समस्या से राहत मिल सके।
नाले का गंदा पानी सड़क पर बहा, लोगों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
RELATED ARTICLES