बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में सावन माह के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा को सुरक्षित एवं सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गंगा घाट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गंगा घाट पर तैनात गोताखोरों को टी-शर्ट वितरित की गई जिससे आपात स्थिति में गोताखोर पहचान में आ सकें। इसके साथ ही घाट की सफाई, सुरक्षा व्यवस्था तथा घाटों पर की गई घेराबंदी को भी परखा और कावड़ मार्गों का निरीक्षण कर कावड़ियों से बातचीत भी की।
गोताखोरों को बांटी टी-शर्ट व कावड़ मार्गों का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES