बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर में श्रावण मास के पावन अवसर पर चल रही कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना अहार क्षेत्रान्तर्गत अम्बकेश्वर महादेव मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया, जहां उन्होंने जलाभिषेक हेतु पहुंच रहे कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की भीड़ व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध एवं अन्य सुविधाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर प्रबंधन समिति व ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से संवाद कर आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही अनूपशहर के बवस्टरगंज गंगा घाट का भी निरीक्षण किया गया, जहां से कांवड़िए पवित्र गंगाजल भरते हैं। यहां साफ-सफाई, जलभराव, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया गया। प्रशासन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने अम्बकेश्वर महादेव मंदिर व बवस्टरगंज घाट पर व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
RELATED ARTICLES