बुलंदशहर, डेस्क (जययात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के गांव गंगरौल में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने घर के बाहर खड़ी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान एक गोली मकान मालिक भरत शर्मा के घर की दीवार में जा लगी। हमले से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।आपको बता दें कि भरत शर्मा ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही उनके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया था जिसने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी जैसे ही उन्होंने इस बारे में पुलिस को अवगत कराया। उसके कुछ ही समय बाद हमलावरों ने कार और मकान को निशाना बनाकर गोलीबारी कर दी। घटना की सूचना पर थाना चोला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। भरत शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी सिकंदराबाद ने बताया कि गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
पुरानी रंजिश हेतु दबंगों ने की कार व मकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES