ईरिक्शा व टैंकर की टक्कर में ईरिक्शा चालक की मौत, एक घायल
बुलंदशहर डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में सोमवार को एक तेज रफ्तार कैंटर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ई-रिक्शा चालक विशम्बर (45) की मौके पर ही मौत हो गई। उनका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा खुर्जा जंक्शन मार्ग पर स्थित गांव टैना के पास का जब ईरिक्शा चालक विशम्बर निवासी गांव अपने दोस्त के साथ टैना से सामान लेने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे कैंटर ने उनके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। घायल व्यक्ति को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर किया गया। वहीं पुलिस ने ई रिक्शा चालक विशम्बर को खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद भागने की कोशिश कर रहे कैंटर चालक को पुलिस ने वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ईरिक्शा व टैंकर की टक्कर में ईरिक्शा चालक की मौत, एक घायल
RELATED ARTICLES