बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना खुर्जा देहात व अरनिया पुलिस की गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ मंगलवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में घायलावस्था में तीन बदमाश अपने एक अन्य साथी के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से पुलिस को तीन तमंचे 315 बोर, पांच जिंदा व चार खोखा कारतूस, एक कार, एक बाइक चोरी की तथा पशु काटने के औजार (रस्सा, बुगदा, लकड़ी के गुटके आदि), तीन इंजेक्शन व दो नशीली दवाइयां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान वसीम पुत्र सलीम कुरैशी निवासी मौ. कोट कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, अकरम पुत्र अनीश निवासी मौ. मलगोसा कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर, आरिफ पुत्र हमीद निवासी मौ. कस्साबान कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलंदशहर तथा असलम पुत्र कबीर निवासी टंकी वाला मौ. कस्बा व थाना टप्पल जनपद अलीगढ़ के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना खुर्जा देहात देहात की पुलिस मंगलवार की देर रात गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान लखावटी हाईवे पर लखावटी बम्बे की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर आम के बाग के पास पुलिस टीम को एक संदिग्ध ईको कार दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध प्रतीत होने पर बाग के अंदर जाकर टोर्च की रोशनी में चेक किया गया तो पुलिस टीम को कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिनसे पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में बदमाश अकरम व आरिफ के गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। जिनको अपने एक अन्य साथी असलम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरहों के दो अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक से भागने में सफल रहे जिनके भागने की सूचना जारी आरटी सैट कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर थाना अरनिया के पुलिस टीम दशहरा फ्लाईओवर के नीचे चेकिंग करने लगी। तभी गांव नंगला शेखू की तरफ से एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनको रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुके और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पीछे मुड़कर भागने लगे। भागने के दौरान बदमाशों की बाइक फिसलकर गिर गई जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश वसीम के गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने घायलावस्था में बदमाश को गिरफ्तार किया तथा एक अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा जिसकी कॉम्बिंग कर गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं। गिरफ्तार अभियुक्त वसीम पर दस मुकदमे पंजीकृत हैं, अभियुक्त आरिफ पर जनपद बुलंदशहर में दस मुकदमे पंजीकृत हैं। वहीं असलम पर थाना खुर्जा देहात में एक मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।