बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना स्याना क्षेत्र में शराब की दुकान का निरीक्षण के दौरान दुकान संचालक ने आबकारी निरीक्षक के साथ अभद्र व्यवहार किया और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया जिसके बाद आबकारी निरीक्षक नीरज राजौरिया ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए दुकान संचालक सहित दो नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एससीएसटी का मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि आबकारी निरीक्षक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने स्टाफ के साथ बुधवार को ई-लाटरी से आवंटित शराब की दुकानों का निरीक्षण कर रहे थे। निरीक्षण के दौरान कंपोजिट दुकान संचालक विपिन शर्मा निर्धारित स्थान से हटाकर अवैध रूप से दुकान का संचालन कर रहे थे। जब आबकारी निरीक्षक नीरज ने दुकान संचालक से नियमों का पालन करने के लिए कहा तो विपिन शर्मा व मनोज शर्मा तथा दो अज्ञात लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। सीओ प्रखर पांडेय ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।