बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव मंसूरपुर स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने लापता हुए व्यक्ति के परिजनों को इसकी सूचना दी जो हापुड़ के एसपी कार्यालय पहुंचे और मामले में अनहोनी की आशंका ज़ाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की। देहात पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बुलंदशहर के गुलावठी निवासी इरफान हसन को उनके परिजनों ने हापुड़ के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि हर महीने की पहली तारीख को मुलाकात कराई जाती थी। 1 दिसंबर को इरफान हसन ने परेशान होने की बात कही थी। वह कुछ जानकारी देना चाहते थे लेकिन अकेले में समय नहीं मिल सका। जब 1 जनवरी को मुलाकात का समय नजदीक आया तो 31 दिसंबर की दोपहर नशा मुक्ति केंद्र के संचालक जुबेर अहमद ने सूचना दी की इरफान नशा मुक्ति केंद्र की दीवार कूद कर भाग गए हैं। पीड़ित ने बताया कि उनके पिता के नाम काफी संपत्ति है। ऐसे में पीड़ित ने अपहरण होने की आशंका जाहिर करते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नशा मुक्ति केंद्र से लापता हुए व्यक्ति के परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका
RELATED ARTICLES



