बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अगौता क्षेत्र के गांव जौलीगढ़ में एक किसान की करंट लगाकर हत्या कर शव को बोरे में बंद कर गन्ने के खेत में फैंकने का मामला सामने आया है। मामले में मृतक के बड़े भाई ने पुलिस को तहरीर देते हुए गांव निवासी पिता समेत दो पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
आपको बता दें कि मृतक बाज खां के बड़े भाई तोहिद खां ने बताया कि बुधवार की रात लगभग नौ बजे कोई व्यक्ति बाज खां को घर से बुला कर ले गया था। गुरुवार की दोपहर तीन बजे बाज खां का शव मिला। आरोप है कि गांव निवासी अनिल व उसके पुत्र केशव व अमित बाज खां को अपने मक्का के खेत में ले गए और खेत के चारों ओर लगे बिजली के तार से करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बोरे में शव को बंदकर दूसरे के खेत में फेंक दिया। बाज खां के परिवार में पांच पुत्र और एक पुत्री है। बड़े भाई ने तीन आरोपियों को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी यंगबहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अनिल पुत्र रामफल सिंह, केशव व अमित पुत्रगण अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया है। बाज खां की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी करंट लगने से मौत होने की पुष्टी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किसान को खेत में ले जाकर करंट लगाकर उतारा मौत के घाट, तीन के खिलाफ मुकदमा एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES