बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आवास विकास प्रथम में एक मकान में भूर्ण लिंग जांच कराई जा रही थी। झज्जर और बुलंदशहर की पीसीपीएनडीटी टीम ने शुक्रवार को भूर्ण लिंग जांच का भंडाफोड़ करते हुए चार दलालों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है। मकान में किराए पर रह रहा दंपति टीम को देख मौके से फरार हो गया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
आपको बता दें कि झज्जर पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार ने बताया कि झज्जर की कुछ गर्भवती महिलाएं बुलंदशहर में भ्रूण लिंग जांच कराने जाती है जिसके बाद झज्जर से एक मिथ्या को भूर्ण लिंग जांच करने के लिए बुलंदशहर भेजा गया। मिथ्या ग्राहक के पति ने बुलंदशहर में एक दलाल से संपर्क साधा और भूर्ण लिंग जांच कराने की बात कही। इसके बाद दलाल परविंदर ने मिथ्या ग्राहक को शुक्रवार की सुबह स्याना अड्डा बुलाया। जहां दलाल ने भूर्ण लिंग जांच कराने के लिए 28 हजार रूपए लिए। इसके बाद दलाल परविंदर ने मिथ्या को दूसरे दलाल अजय के साथ आवास विकास प्रथम में किराए के मकान में चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर में भेज दिया। मिथ्या ग्राहक के पीछे-पीछे झज्जर व बुलंदशहर की पीसीपीएनडीटी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। जहां दलाल परविंदर और अजय के साथ केंद्र से दो अन्य युवकों शिवम व विवेक को पकड़ लिया। शोर की आवाज सुनकर मकान में किराए पर रह रहा दंपति भाग गया। मिथ्या ग्राहक से लिए गए 28 हजार रूपए में से 10 हजार रूपए टीम ने बरामद कर लिए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पोर्टेबल अल्ट्रासॉउन्ड मशीन अनुज कुमार से दिहाड़ी पर लाई जाती है। टीम ने अनुज को भी मौके पर बुलाकर हिरासत में ले लिया। बुलंदशहर के पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. गौरव सक्सेना ने आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
तीन माह पहले भी भूर्ण लिंग जांच में हुई थी कार्रवाई
ज्ञात हो कि तीन माह पहले पलवल की टीम ने आवास विकास प्रथम में श्रीमती चंपा देवी मेटरनिटी सेंटर पर भूर्ण लिंग जांच का पर्दाफाश किया था। इसके बावजूद भी प्रशासन की नाक के नीचे भूर्ण लिंग जांच का कार्य चल रहा है। प्रशासन अपनी आँख बंद किए बैठा है।
मकान में चल रहा था भूर्ण लिंग जांच का धंधा, हुआ पर्दाफाश
RELATED ARTICLES