बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू क्षेत्र के अलीगढ़ चौराहे पर मंगलवार रात दो आवारा सांड अचानक भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों सांडों की लड़ाई ने खतरनाक रूप ले लिया। उनकी चपेट में आने से एक होमगार्ड समेत कई राहगीर घायल हो गए, जबकि सड़क किनारे खड़ी कई मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, सांडों की लड़ाई होती देख लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान कुछ लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बाजार में अक्सर आवारा सांड घूमते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। लोगों ने मांग की है कि नगर प्रशासन जल्द से जल्द इन आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला में भेजे, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाया। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
आवारा सांडों की भीषण भिड़ंत, कई लोग घायल, बाइकें चकनाचूर
RELATED ARTICLES