बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला क्षेत्र के बिरोड़ी ताजपुर गांव में ईद के दिन मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हो गई। आरोप है कि एक पक्ष ने घर में घुसकर लात-घूंसे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश की। घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें महिलाओं के बीच झगड़ा और मारपीट साफ तौर पर दिखाई दे रही है। वीडियो के सामने आने के बाद जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने थाना प्रभारी चोला को मामले में जांच करने के आदेश दिए है।
महिलाओं के बीच जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
0
69
Next article
RELATED ARTICLES



