बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी में कक्षा पांच की छात्रा ने दो लड़कों पर छेड़छाड़ और अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल मामले की जांच के लिए इंटर कॉलेज पहुंची। जहाँ सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया गया कि छात्रा का अपहरण नहीं हुआ था। वह स्कूल के गेट से बाहर निकलकर खुद ही शहीद स्मारक तक पहुंची थी।
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक इंटर कॉलेज की कक्षा पांचवी की छात्रा ने शहीद स्मारक चौक पर पहुंचकर पुलिस को बताया कि दो लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ और जबरदस्ती ले जाने का प्रयास किया जिसके बाद छात्रा के परिजनों को तुरंत कॉलेज बुलाया। परिजनों ने बताया कि छात्रा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है जिसके बाद परिजन छात्रा को घर ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पांचवी की छात्रा ने दो लड़कों पर छेड़छाड़ व अपहरण के प्रयास का लगाया आरोप, पुलिस ने खांगले सीसीटीवी फुटेज
RELATED ARTICLES