बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): यूपी सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए गेहूं क्रय नीति को स्वीकृति दे दी है। गेहूं की सरकारी खरीद 17 मार्च `से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं बेचने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा।
योजना के फायदेः
गेहूं की MSP 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है।
बिचौलियों के चक्कर न पड़कर खरीद केंद्र पहुंचें और तौल के 48 घंटे के भीतर भुगतान पाएं।
ऐसे कराएं पंजीकरण :
जन-सुविधा केंद्र या साइबर कैफे जाकर खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
वेबसाइट : fcs.up.gov.in
जरूरी दस्तावेज : आधार कार्ड, खतौनी, आधार और एनपीसीआई से लिंक बैंक खाता।