बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना बुलंदशहर नगर के चांदपुर रोड पर पन्नी नगर शुगर मिल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार घायल हो गया जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि जिला संभल के रहने वाला 39 वर्षीय संजीत कुमार बुलंदशहर के देवीपुरा निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर किसी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। रात करीब आठ बजे वह रिश्तेदार की बाइक लेकर वलीपुर नहर की तरफ जा रहे थे जैसे ही वह पन्नी नगर शुगर मिल के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और अज्ञात वाहन चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों ने 112 डायल कर मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस व परिजनों ने उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां देर रात प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने दिल्ली के अस्पताल में ले गए। जहां शुक्रवार की दोपहर को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। बाइक सवार युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की हुई मौत
RELATED ARTICLES