बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला विकास कॉलोनी में धन फाइनेंस कंपनी ने क्षेत्र में घूमकर महिलाओं का एक ग्रुप बनाया और 60 हजार रुपए दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए। जिसके बाद सभी पीड़ित एकत्र होकर थाने पहुँचे और पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि गुलावठी क्षेत्र की विकास कॉलोनी में धन फाइनेंस कंपनी ने एक मकान किराए पर लिया और आसपास के क्षेत्र में घूमकर महिलाओं का एक ग्रुप बनाया। लोगों का कहना है कि कंपनी के लोग उनके घर आए। 780 रुपए फाइल चार्ज के नाम पर लिए और 2230 रुपए बीमा खर्च के नाम पर लिए। आरोप है कि कंपनी के लोगों ने कहा कि बेंगलुरु से उनके पास फोन आएगा और एकाउंट नंबर बता देना आपके खाते में 60 हजार रुपए आ जाएंगे। जब पीड़ितों के पास कोई फोन नहीं आया और कंपनी में फोन मिलाने पर बंद आया। इसके बाद सभी पीड़ित एकत्र होकर फाइनेंस कंपनी पर पहुंचे तो कंपनी बंद मिली जिसके बाद सभी पीड़ित थाने पहुंचे और मामले में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। इस मामले की जांच कर रही है।