बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद क्षेत्र की अनाज मंडी के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान में रविवार की रात अचानक शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आपको बता दें कि दुकान संचालक वेद प्रकाश ने बताया कि रविवार की रात रोज की तरह वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा कि दुकान में भयंकर आग लगी हुई है। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत से पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है। इस दौरान लाखों का माल जल गया।