बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना चोला में एक सड़क हादसे में मामा की मौत हो गई जबकि भांजे की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और जांच में जुटी हुई है। आपको बता दें कि थाना चोला क्षेत्र के गांव खानपुर के रहने वाले 18 वर्षीय नितिन अपने 16 वर्षीय भांजे धनंजय थाना ककोड़ निवासी के साथ रविवार की रात करीब आठ बजे गांव निठारी में सड़क किनारे खड़े होकर बाइक सवार परिचितों से बात कर रहे थे। इस दौरान वैर की ओर से आ रही कार ने दोनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान 18 वर्षीय मामा नितिन की मौत हो गई। वहीं 16 वर्षीय भांजे धनंजय की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका उपचार जारी है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।
मामा-भांजे को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत
RELATED ARTICLES