बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार की देर रात थाना चोला की पुलिस ने चेकिंग के दौरान पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से पुलिस को एक पिकअप गाड़ी तीन अवैध चाकू तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। आपको बता दें कि थाना चोला की पुलिस गुरुवार की देर रात क्षेत्र में गश्त कर रही थी तभी चोला की पुलिस को गांव फतेहपुर जादौन के बाहर आम के बाग के पास से पांच बदमाशो को डकैती की योजना बनाते हुए पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिंदा कारतूस, तीन अवैध चाकू, एक कट्टर, एक सरिया व एक पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुशील कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव बहादुरपुर बड़े हसनपुर के पास थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, देवव्रत पुत्र महेश निवासी गांव बहादुरपुर बड़े हसनपुर के पास थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, अंकुर पुत्र महेश निवासी गांव बहादुरपुर बड़े हसनपुर के पास थाना हसनपुर जनपद अमरोहा, अनुज पुत्र रतनलाल निवासी गांव अराव थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद व देवेंद्र पुत्र गजेंद्र निवासी गांव भीमासुल्तान थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के रूप में हुई है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोला पर मुअसं- 47/25 धारा 310(5) बीएनएस व 3/4/25 शस्त्र अधि. पंजीकृत है। पुलिस ने पांचो आरोपितों को जेल भेज दिया है।