बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के स्याना रोड स्थित मेघना ट्रेडर्स पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की। टीम को मौके से करीब 10 क्विंटल नकली दूध बनाने का केमिकल मिला है। खाद्य विभाग की टीम ने छह केमिकल के नमूने जांच के लिए भेजे। आपको बता दें कि खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि विभाग को नकली दूध, पनीर और मावा बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया और सोमवार को स्याना रोड स्थित मेघना ट्रेडर्स गोदाम में छापा मारा। इस दौरान विभाग को मौके से विभिन्न ब्रांड के 20 बैग स्वीट व्हे पाउडर, सात बैग लेक्टोज मोनो हाइड्रेट, छह बैग लेक्टोज और 16 बैग व्हे परमिट पाउडर बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह केमिकल नकली दूध बनाने वालों को सप्लाई किए जाते थे। इसके साथ ही छोटे दूध विक्रेता भी यहां से केमिकल खरीदते थे। अधिकारियों ने केमिकल को नगर पालिका के डंपिंग ग्राउंड में नष्ट करवा दिया। संचालक केमिकल खरीद व बिक्री के दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। छह नमूने जांच के लिए भेजे है।