बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): होली पर्व पर यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और कम समय में यात्रा पूरी करने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में सोमवार से कई रूटों पर रोडवेज बसों के फेर बढ़ा दिए हैं और यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे भी बढ़ाए जाएंगे। बता दें कि एआरएम बुलंदशहर डिपो परमानंद ने बताया कि आठ मार्च से यात्रियों की संख्या को देखते हुए बसों का संचालन हो रहा है। वहीं बुधवार और गुरुवार को यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों के फेरे बढ़ाए जायेंगे।