बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के किसी भी राजकीय माध्यमिक विद्यालय में अब तक बैंड की सुविधा नहीं थी, लेकिन जल्द ही यह कमी दूर होने वाली है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि बैंड खरीदने के लिए दो लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बैंड राजकीय माध्यमिक विद्यालय बुलंदशहर को उपलब्ध कराया जाएगा।
जिले के कुल 50 राजकीय विद्यालयों में अभी तक बैंड नहीं है, जिसके चलते छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में पिछड़ जाते थे। बैंड आने के बाद छात्रों को कला, संगीत और नृत्य की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे विद्यालय, मंडल और राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।
राजकीय विद्यालयों में पहली बार बजेगा बैंड, छात्रों को मिलेगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रशिक्षण
RELATED ARTICLES