बुलंदशहर, डेस्क (जय यात्रा): जनपद बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव फतेहगढ़ में शिकारपुर से डिबाई की ओर जा रहा एक टेंपो अचानक तब पलट गया। जब उसका टायर चलते समय फट गया। हादसे में टेंपो में सवार चार यात्री घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अहमदगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से उन्हें सीएचसी शिकारपुर और पहासू भेजा। फतेहगढ़ के ग्राम प्रधान मोहित कुमार चौहान ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ पलटे हुए टेंपो को सीधा कराया और घायलों को एम्बुलेंस तक पहुंचाने में सहयोग किया। थाना प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है।
टेंपो का टायर फटा, पलटने से चार यात्री घायल
RELATED ARTICLES




